
मुफ्ती उवैस अहमद शिब्ली कासमी ने बताया क 19/08/2022 बरोज शुक्रवार को उन्होंने इमाम काउंसिल ऑल इंडिया के पद राष्ट्रीय महासचिव,काउंसिल की सदस्यता और हर तरह के संबंध से अपने व्यक्तिगत कारणों,घर की जिम्मेदारियां ज्यादा होने और समय ना होने के कारण इस्तीफा दे दिया था उन्होंने इस्तीफे में लिखा क आज 19/08/22 से मैं इमाम काउंसिल ऑल इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव के पद व सदस्यता और हर तरह के संबंध से अलग होना चाहता हूं इस इस्तीफे के बाद से इमाम काउंसिल ऑल इंडिया से मेरा किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं रहेगा
इमाम काउंसिल ऑल इंडिया के पदाधिकारियों व सदस्यों ने इस इस्तीफे के बाद मुफ्ती उवैस अहमद शिबली कासमी द्वारा बताए गए इस्तीफे के कारणों की इंक्वायरी कर बताया क हकीकत में मुफ्ती साहब पर जिम्मेदारियां बहुत ज्यादा है और समय की बहुत ज्यादा कमी है इसलिए वह काउंसिल को समय नहीं दे पाएंगे और ना ही काउंसिल का कोई कार्य अच्छे से कर पाएंगे इसलिए उन्होंने काउंसिल के पद,सदस्यता और संबंध से इस्तीफे का जो फैसला लिया है वह उनके लिए भी और काउंसिल के लिए भी अच्छा है इसलिए उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया जाए फिर दिनांक 27/08/22 को इमाम काउंसिल ऑल इंडिया की मीटिंग में सबकी सहमति से इस इस्तीफे को मंजूर कर लिया गया था
लेकिन जनता को यह बात नहीं पता है इसलिए लोग अब भी इश्तिहार वगैरह में उनके नाम के आगे इमाम काउंसिल ऑल इंडिया का नाम लिख देते हैं इसलिए मीडिया के जरिए मैं जनता को यह बताना चाहूंगा क 27/08/22 से इमाम काउंसिल ऑल इंडिया से मेरा किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है
तो इसलिए मैं जनता से गुजारिश करूंगा क मुझे काउंसिल से ना जोड़ें और मेरे नाम के आगे इमाम काउंसिल ऑल इंडिया का नाम ना लिखें
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)