वृंदावन। वृंदावन के श्रीकृष्णा आश्रम में 14-15 मार्च को होने जा रहे अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उप्र युवा द्वारा आयोजित किया जाना है, जिसमें स्वामी विवेकानंद को समर्पित युवा वैश्य राजनैतिक भागीदारी सम्मेलन होगा जिसके सफल आयोजन के लिये शुक्रवार को वृंदावन में बैठक की गई बैठक में आईवीएफ के प्रदेश अध्यक्ष व लखनऊ के विधायक डा.नीरज वोरा के प्रतिनिधि के रूप में आये आईवीएफ के प्रदेश महामंत्री संगठन डा.अजय गुप्ता ने बताया कि वैश्य समाज के सभी उपवर्गो को एकत्रित कर राजनैतिक भागेदारी के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से श्री बिहारीजी के श्री चरणों में रहकर वैश्य महासम्मेलन कर युवाओं को राजनैतिक भागेदारी के लिये जागरुक करना है होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष नीरज बोरा विधायक, केन्द्रीय मत्री पीयूष गोयल, नन्दगोपाल नन्दी मंत्री, कपिल देव अग्रवाल मंत्री, रविन्द्र जायसवाल मंत्री, राकेश राठौर मंत्री, विजय शिवहरे विधायक, पुरुषोत्तम खण्डेलवाल विधायक, रीतेश गुप्ता विधायक,आकाश अग्रवाल विधायक,रविकान्त गर्ग पूर्व मंत्री,महेश चन्द्र गुप्ता विधायक सहित आईवीएफ के कार्यकारी अध्यक्ष संजीव अग्रवाल विधायक, अनुपमा जायसवाल विधायक, रमेश जायसवाल विधायक, सहित आदि के सानिध्य में यह सम्मेलन होगा। प्रदेश अध्यक्ष युवा अमित वार्ष्णेय डी आर ने बताया उपरोक्त सम्मेलन मे उप्र के लगभग 70 जनपदों के युवा प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को अधिक से अधिक राजनैतिक भागीदारी के लिए प्रेरित करना है उन्होंने बताया कि कार्यक्रम हेतु अधिक से अधिक जनपदों में प्रवास जारी है वृंदावन में बिहारी जी के चरणों से युवाओं की हुंकार उच्च सदनों तक जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पहुंचेगी। कार्यक्रम में रात्रि मे प्रसिद्ध भजन गायक गजेंद्र प्रताप की प्रस्तुति भी रहेगी। बैठक में प्रदेश महामंत्री रविकान्त गोयल भाजपा नेता, प्रदेश महामंत्री युवा आशीष गु्प्ता, कार्यक्रम समन्वयक अजयकान्त गर्ग, जिलाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल, जिलाध्यक्ष युवा पीयूष खण्डेलवाल, महानगर अध्यक्ष अंकित बंसल,विनोद अग्रवाल कराहरी वाले,जिलाध्यक्ष महिला मीरा मित्तल, नविता अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, शिप्रा राठी, प्रकाश अग्रवाल, प्रीयेश अग्रवाल, रसिक अग्रवाल, तरून अग्रवाल, अतुल अग्रवाल सहित आदि लोग मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)