डीकेआईएफ ग्लोबल फेमिना एक्सिलेंस अवार्ड 2022- 23
By – Bhavna Singh
ग्लोबल फेमिना एक्सिलेंस अवार्ड 2022- ’23 डॉ कलाम फाउंडेशन और रोट्री क्लब इंदिरापुरम ने इंटरनेशनल वुमंस डे के उपलक्ष में लाइफवर्सिटी , इंदिरापुरम में ग्लोबल फेमिना एक्सीलेंस अवार्ड समारोह का आज तारीख 11 मार्च 2023 को आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत लैंप लाइटिंग से की गई। महिमा गर्ग, डॉ सुधाकर सिंह जी श्वेता सिंह जी और डॉ अनुपमा गुप्ता अन्य महिला उद्यमियों के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए श्वेता सिंह (उपाध्यक्ष, डीकेआईएफ) ने महिलाओ को एक दूसरे के साथ देने की आवश्कता पर जोर दिया। उन्होने प्रण, प्रेम और संकल्प के तीन स्तंभ बताए। पारिका गुप्ता ने रोट्री क्लब इंदिरापुरम के अंतर्गत किए गए उनके सामाजिक कार्यो का उल्लेख किया। बालिका सशक्तिकरण की पहल करते हुए हरियाणा की सात वर्षीय बालिका सृष्टी गुलाटी को सम्मानित किया। इसके बाद गेस्ट ऑफ ऑनर राबिया भटिआ जी, पल्लवी प्रकाश जी, ममता वर्मा जी व महिमा गर्ग जी ने विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया।कार्यक्रम का संयोजन भावना सिंह जी ने किया। डा राबिया भाटिआ संस्थापक एड वेब स्टूडियो चैनल ने महिलाओं को कभी हार न मानने के लिए प्रेरित किया। डा पल्ल्वी प्रकाश जी जो एक फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं ने कहा कि अपनी खूबियाँ समझकर लग्न और धैर्य पूर्वक आगे बढ़ते रहे । ममता वर्मा, संस्थापक गन्धर्व वैलनेस स्टूडियो ने महिलाओं को तनाव मुक्त रहने की आवश्यकता पर विशेष ज़ोर दिया।
महिमा गर्ग ने स्वयं को समय देने, एवं शारीरिक और मानसिक तौर पर सशक्त होने के लिए जोर दिया। ममता वर्मा, संस्थापका, गंधर्व Wellness studio ने महिलाओं के तनावमुक्त रहने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया और नें महिलाओं के अन्तः शक्ति पर महत्वपूर्ण बताया। सम्मानित की गई महिलाओं में होम चीफ, भोग इन्स्ट्रक्टर, प्रधानाचार्या, ट्रेनरस पत्रकार, आई टी प्रोफेशनल इत्यादि शामिल रहीं। डा कलाम इंटरनेशनल के फाउंडर व प्रेसिडेंट डा सुधाकर सिंह जी ने सभी का अभिनन्दन किया।
उन्होंने कला और संस्कृति एवं अनुसंधान व इनोवेशन के क्षेत्रो में डीकेआईएफ के कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि कैसे 250 से ज्यादा स्कूल के छात्र, देश के विभिन्न भागों से और इस संस्था की सहायता से शोध कार्य कर रहे हैं।आने वाले डीकेआईएफ शिक्षा शिखर सम्मेलन, जो सुशांत University Gurugram में, 09 अप्रैल’23 को आयोजित होने वाला है, के विषय में जानकारी दी । बोट आफ थैंक्स एवं कार्यक्रम का समापन करते हुए,डां अनुपमा गुप्ता, लाइफवर्सिटी की संस्थापिका ने सभी महिलाओं को एक दूसरे का साथ देने की अपील की।
उपस्थित उद्यमी महिलाओं को प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)