
दिव्यांगों की लड़ाई के लिए एमआर पाशा आज घेरेंगे कलेक्टेड
जब तक दिव्यांगों की समस्या का समाधान नहीं होगा जब तक रहेगा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल धरना:- एमआर पाशा
संवाददाता नसीम अहमद स्योहारा
स्योहारा । राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि दिव्यांगों की लड़ाई के लिए आज कलेक्टेड घेरने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जब तक दिव्यांगों की समस्या का समाधान नहीं होता तो तब तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल धरना प्रदर्शन चलता ही रहेगा। उन्होंने
सभी दिव्यांगजनों से अपील की है कि 15 मार्च सुबह 9:30 बजे तक एजाज अली हॉल बिजनौर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। दिव्यांगों के अधिकार की लड़ाई के लिए दिव्यांग जनों की आवाज को बुलंद करे। उन्होंने कहा कि सभी दिव्यांगजन एजाज अली हॉल में एकत्रित होकर जुलूस प्रदर्शन करते हुए डीएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा तथा भूख हड़ताल की जाएगी कलेक्ट्रेट से तब तक नहीं उठेंगे जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती उन्होंने कहा कि सभी दिव्यांगजन प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन,भूख हड़ताल को सफल बनाएं।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)