बाल सदन मोंटेसरी स्कूल मे आज नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी, और कक्षा 6 7 व 8 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया
नजीबाबाद. वाहिद नगर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के निकट स्थित बाल सदन मोंटेसरी स्कूल मे आज नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी, और कक्षा 6 7 व 8 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया प्रधान अध्यापिका किरण बाला, प्रबंधक डॉ एस के जोहर और समन्वय अधिकारी वीना शर्मा के नेतृत्व में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया प्रधानाध्यापिका किरण बाला ने कहा कि सत्र 2022 – 23 का परीक्षा परिणाम उनकी सोच से भी बेहतर रहा l कोरोना काल में जिन बच्चों का शैक्षिक स्तर कमजोर पड़ गया था अध्यापिका ओं की मेहनत से इस सत्र में अच्छे परिणाम हासिल हुए हैं बेहतरीन परीक्षा परिणाम जिन जिन भी छात्र-छात्राओं का रहा उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ
नर्सरी ए और बी में मनास्विनी और सिद्धि कौशिक… एलकेजी ए और बी में, मोहम्मद अबूजर और अद्विक प्रथम स्थान पर तथा यूकेजी ए और बी में इनाया नाज़ और हमजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया के जी ग्रुप में ही हाईएस्ट रैंक का अवार्ड मनस्वी के नाम रहा जिसने 99% अंक प्राप्त करके रिकॉर्ड स्थापित किया क्लास 6, 7 व 8 में जेनब परवीन, ऋषभ भारती और वंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया बेस्ट वार्ड का अवार्ड कक्षा आठ के नितिन को , हाईएस्ट रैंक का अवार्ड वंशिका राजपूत को और शत-प्रतिशत उपस्थिति का पुरस्कार जेनब परवीन को दिया गया पुरस्कार पाकर बच्चों और उनके माता-पिता के चेहरे खिल उठे, पुरस्कार वितरण और परीक्षा परिणाम के संचालन में सभी शिक्षिकाओं का पूर्ण सहयोग रहा
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)