नजीबाबाद। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा स्वर्गीय श्री रामदास अग्रवाल जी की जन्म जयंती वैश्य एकता दिवस के रूप में मनाई गई। वक्ताओं ने स्वर्गीय राम दास अग्रवाल जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने वैश्य समाज के सभी उप वर्गों को एक मंच के नीचे आकर समाज को मजबूत करने का आह्वान किया। इस अवसर पर नजीबाबाद के रेलवे स्टेशन रोड स्थित न्यू कॉलोनी (जनाना अस्पताल के सामने) मां कमला नर्सिंग एण्ड मेटरनिटी होम में एक दिवसीय कैंप प्रातः 10:00 से 4:00 बजे तक लगाया गया। जिसमें डॉक्टर अभय गोयल (बी.डी.एस, एम.आई.डी.ए ) द्वारा निशुल्क दातों का चेकअप किया गया। डॉक्टर कीर्ति अग्रवाल (बी.पी.टी, एम.पी.टी) के द्वारा निःशुल्क फिजियोथेरेपी परामर्श दिया गया। मेडिकल कैंप में लगभग 40 लोगों ने अपना चेकअप करा कर निशुल्क कैंप का फायदा उठाया। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव अग्रवाल एडवोकेट, जिलाध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नवीन अग्रवाल, डॉक्टर अभय गोयल, डॉक्टर कीर्ति अग्रवाल, युवा प्रदेश सचिव आदित्य अग्रवाल, महिला जिला संयोजक तनु गोयल, तुषार अग्रवाल, आयुष बंसल, अक्षय अग्रवाल, हिमांशु तायल, रजत अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, संजय कुमार अग्रवाल, अर्चित अग्रवाल, पुलकित विश्नोई, राजा माहेश्वरी, आलोक अग्रवाल, अनमोल गुप्ता आदि रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)