

बाल सदन मांटेसरी स्कूल नजीबाबाद में प्रधानाध्यापिका किरण बाला , समन्वय अधिकारी वीना शर्मा और प्रबंधक डॉ एस के जोहर के नेतृत्व में सत्र 2022 – 23 के दूसरे चरण क्लास फर्स्ट टू क्लास फाइव का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया इस अवसर पर प्रधान अध्यापिका ने अभिभावकों और बच्चों से कहा चाहे जितने भी सार्थक परिणाम क्यों ना आए हो , हमें अपनी मेहनत और लगन के बल पर गुणवत्ता युक्त शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाना होगा उन्होंने अभिभावकों से अपील की वे अपने बच्चों को छोटे-छोटे कारणों से स्कूल से अनुपस्थित रहने की अनुमति न दें



प्रबंधक डॉ एस के जोहर और समन्वय अधिकारी वीना शर्मा ने अपनी अपनी कक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया क्लास फर्स्ट ए और बी में कुंज और प्रज्ञा , क्लास सेकंड ए और बी में…. इफरा, नायला और जुबेरिया, क्लास थर्ड ए और बी में…… आयुष कुमार और माही ने, क्लास फोर्थ ए और बी में……. अनमोल और उमेर ने तथा क्लास फाइव ए और बी में आसना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया शत-प्रतिशत उपस्थिति का स्पेशल अवार्ड रणवीर को और बेस्ट वार्ड का पुरस्कार मोहम्मद फहद ने प्राप्त किया करके अब का आरंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ और इसे सफल बनाने में सभी शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा



PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)


