कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक डॉ कृष्णा चौहान द्वारा अंधेरी (पश्चिम), मुम्बई स्थित मेयर हॉल में आयोजित ‘मिस एंड मिसेज इंडिया एंड नारी शक्ति सम्मान 2023’ अवार्ड समारोह अभिनेत्री सुजाता मेहता, आरती नागपाल, सिंगर दीपा नारायण झा, ऋतु पाठक, संगीतकार दिलीप सेन, एंकर सिमरन आहूजा, बीएन तिवारी और कॉमेडियन सुनील पाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। सभी विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित करने के साथ साथ शीरीं फरीद, *डॉ अर्चना देशमुख*, कमल चीमा, सोनिया महेश्वरी, निकिता शर्मा आदि को सम्मानित किया गया ।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)