

शिक्षिकाओं ने केक काटकर किया नए सत्र का स्वागत बच्चे नई कक्षा में पहुंचकर हुए गदगद नई शिक्षिकाओं से परिचय होने पर बच्चे प्रसन्न दिखाई दिए कक्षाओं में उपस्थिति थोड़ी कम रही





नजीबाबाद: बाल सदन मोंटेसरी स्कूल की प्रबंध समिति और सभी शिक्षिकाएं के मध्य आज खुशी का वातावरण रहा l वार्षिक परीक्षा परिणाम के कार्यक्रम से मुक्त होकर आज से नए सत्र का आरंभ हुआ शिक्षिकाओं ने केक काटा और इसे शिक्षिकाओं के साथ-साथ सभी बच्चों में वितरित किया समन्वय अधिकारी बीना शर्मा ने कहा कि कोरोना कॉल के बाद सत्र 2023 24 की शुरुआत अच्छे वातावरण में हो रही है l जो बच्चे आरंभ से ही शिक्षण कार्य आरंभ कर देते हैं उनके व्यक्तित्व में एक अलग निखार दिखाई देता है प्रधानाध्यापिका किरण बाला ने कहा कि इस सत्र में हर सप्ताह शनिवार के दिन सभी बच्चों की स्मार्ट कक्षाएं चलेंगी जिसमें बच्चों की दक्षता का अनुमान लगाकर उन्हें शिक्षा का वैसा ही वातावरण दिया जाएगा जैसी उनकी क्षमता होगी सभी शिक्षिकाओं ने अपनी कक्षा में पहुंचे नए बच्चों का परिचय लिया और उन्हें इस सत्र के विषय में जानकारी दी
प्रबंधक डॉ एस के जोहर ने बच्चों को अपनी शिक्षिकाओं से अनुशासन में रहते हुए शिक्षा ग्रहण करने के लिए कहा l उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी बच्चा किसी भी आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा प्रधानाध्यापिका किरण बाला ने इस सत्र में आई नई शिक्षिकाएं अदीबा शीबा, आकांक्षा, स्पर्शना और नीतू को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत और सम्मानित किया l
कार्यक्रम के संयोजन में सभी शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा



















PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)