नजीबाबाद…. राष्ट्रीय राजमार्ग में हो रखे गड्ढों को भरने में बरती गई लापरवाही की शिकायत राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को करने के बाद विभाग ने कहा है कि पैच मरम्मत का कार्य प्रगति पर है।
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली को भेजी एक शिकायत में बताया था कि पूर्व में की गई शिकायत के बाद मेरठ..पौड़ी राजमार्ग 119 में बीते दिनों आजाद चौक से गड्ढों को भरने का कार्य शुरू किया गया परंतु यह कार्य बीच में अधूरा छोड़ दिया गया तथा कई स्थानों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन की पुलिस चौकी के पास, तथा मालगोदाम आदि पर गहरे गहरे गड्ढों को तारकोल से नहीं भरा गया जिस कारण आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है तथा हर समय दुर्घटना का भय बना रहता है तथा गहरे गहरे गड्ढे होने से आय दिन दुर्घटनाएं भी घट रही है जिसने लोगो की जान तक चली गई है। शिकायत के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 119 के परियोजना निदेशक संतोष कुमार बाजपेई ने बताया कि पैच कार्य प्रगति पर है आरटीआई कार्यकर्ता ने कहा कि मात्र आखिर आधा अधूरा कार्य क्यों किया गया जांच इस बात की भी होनी चाहिए।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)