श्री गणेश जी ,जय दधिमती कुलदेवी
“दाधीच समाज” महिला सशक्तिकरण समिति मंडल का “नवी मुंबई खारघर “में सांस्कृतिक पारंपरिक सामूहिक गणगौर बिंदोरा उत्सव ,उत्साह पूर्व संपन्न हुआ
महाराष्ट्र दाधीचसमाज महिला सशक्तिकरण मंडल की कार्य कर्ता “श्रीमति पायल दायमा “की योजना कार्य प्रणाली अंतरगत और खारघर की सभी दाधीच महिला सखियों की एकता और सामूहिक सहयोग से खारघर नवी मुंबई में सांस्कृतिक सामूहिक गणगौर बिंदोरा उत्सव उत्साहपूर्व संपन्न हुआ!
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि “श्रीमती संतोष शर्मा “जी जो कि (कोलकाता रेडियो आकाशवाणी में वार्तार रही चुकी है )और( राज्य दाधीच समाज सेवा व विकास संस्था जलगाँव महाराष्ट्र, के अंतरगत् दाधीच समाज सशक्तिकरण समिति की अध्यक्ष पद सेवा प्रदान कर रही है )
इनका मुख्य अतिथि स्वागत
” कुमारी खुशी दायमा (12 वीं की विद्यार्थी ) हाथ से आधारपुर्वक स्वागत सत्कार किया और”
विनंती कि उनकी उभरती पीढ़ी को कुछ मार्गदर्शन मिले ,
यह उदेश्य को महत्त्व देते हुए “श्रीमती संतोष जी ने उभरती विद्यार्थी पीढ़ी को संस्कृति, परम्परा ,कला, महिला आर्थिक सशक्तिकरण का “मेलजोल” का महत्व का मार्गदर्शन किया ऐसे अनेक विषयों पर “सभी अतिथि यो ने मार्गदर्शन “किया !
“श्रीमती अर्चना शर्मा “जी (शेयर
विशेष क्षेत्र में कार्यकर रही है और nifty ( astrology)ज्योतिष यूट्यूब चैनल के निर्देशक है)
इनका स्वागत “श्रीमती अवंती दायमा” ठाणे ,(राज्य दाधीच महिला संगठन की शिक्षा मंत्री पद पर सेवा प्रदान कर रही है )उनके हस्त स्वागत संपन्न हुआ !
श्रीमती कामाक्षी व्यास जी नवी मुंबई, (दाधीच समाज की सांस्कृतिक मंत्री) पद प्रति संभले हुए हैं इनका स्वागत “श्रीमति प्रीति दायमा “जी (महिला संगठन महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रति कार्य है) उनके हाथों स्वागत संपन्न पूर्ण!
मार्गदर्शन बाद सामूहिक नृत्य -मेहंदी और प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक गीत का आनंद लेते हुए कार्यक्रम उत्साहपुर्वक संपन्न हुआ तत्पछत कार्यक्रम का आयोजन
कार्यकर्ता-
“श्रीमती पायल दायमा”
( virgo फैशन डिजाइन संस्थान और स्टूडियो के संस्थापक)
जी का खारघर की दाधीच महिला सखियों ने आदरणीय पूर्वक धन्यवाद किया !
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)