नजीबाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नजीबाबाद की शाखा सुराही बाजार के तत्वाधान में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। व्यापारियों द्वारा सालों से नगर से लेकर प्रदेश स्तर तक व्यापारियों की हितों की लड़ाई लड़ने वाले, व्यापारी हितों के लिए कार्य करने वाले व्यापारी नेता मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश सचिव शिव कुमार माहेश्वरी और जिलाध्यक्ष नजर खां का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिव कुमार माहेश्वरी ने बताया की उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल संपूर्ण प्रदेश में सक्रिय है और हमारे जनपद में सन 1982 से यह संगठन व्यापारी हितों के लिए सैकड़ों कार्य कर चुका है और आज भी व्यापारियों के लिए कार्य कर रहा है। उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल पहले भी व्यापारी हितों के लिए कार्य कर रहा था और आज भी कर रहा है और हमेशा व्यापारियों हितों के लिए कार्य कर्ता रहेगा। अंत में उन्होंने कहा बाजार के प्रतिष्ठित व्यापारी द्वारा मान सम्मान पाकर मैं गौरव की अनुभूति महसूस कर रहा हूं। इसके लिए मैं सभी व्यापारीयों को दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। जिला अध्यक्ष नजर खान ने शाखा सुराही बाजार के पदाधिकारियों से बिना भेदभाव के व्यापारी हितों में कार्य करने की अपील की और व्यापारी एकता को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। युवा जिलाध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने बैठक में सभी से एक जूट होकर व्यापारी दुकानदारों को अपनी ताकत का परिचय देने की अपील की। जिलाध्यक्ष नजर खां की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में युवा जिलाध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, सुराही बाजार शाखा के अध्यक्ष शब्बर खां, महामंत्री नरेंद्र कुमार, देवेंद्र प्रजापति व अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)