

22 मार्च 2023 गुड़ी पड़वा और नवरात्रि के प्रथम दिवस पर दरियादिल मुंबईकर द्वारा एक और सराहनीय कार्य ।
*संस्थापक डॉ अर्चना देशमुख* ने बताया
काश यह गुढीपाडवा और नया साल इनके लिए भी इतना ही अच्छा होता जितना बाकियों के लिए ।
दरियादिल मुंबईकर द्वारा अप्पा पाड़ा मलाड ईस्ट में एक बार फिर से सेवा दी गई । १४०० परिवार जिन्होंने 13 मार्च को भयंकर अग्निकांड में अपना घर और सब कुछ खो दिया । कुछ लोगों से मिलकर दुख सुख पूछा और उनकी जरूरत के बारे में जाना । और जल्दी ही उनकी जरूरत की चीजें देने का वादा किया ।
आगे आए और इनकी सहायता करें ।
उन्होंने ग्रुप सदस्य – राजकुमारी तिवारी, अर्चना देशमुख,भगवती याग्निक, आशा नागलियां, धर्मिष्ठा पारीक, दक्षा कनाविया, प्रतिभा सिंघल, श्यामा अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, मानसी मंत्री, सुधा शर्मा, नंदा चोमल, शोभा जोशी आदि को धन्यवाद दिया जो इस नेक कार्य में सम्मिलित हुए ।















PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)