
बीती रात ए एस एंटरटेनमेंट की तरफ से उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 62 में स्थित मुखिया फार्म हाउस में आयोजित मिस्टर, मिस, मिसेज और किड टॉप ग्लैमरस इंडिया 2023 सीजन 3 फैशन शो में फिल्म निर्माता व निर्देशक हर्ष यादव ने शिरकत की! मुख्य अतिथि फिल्म निर्देशक हर्ष यादव ने दीप प्रज्वलित कर शो की शुरुआत की! उसके बाद सेलीब्रिटी गेस्ट मोनिका शर्मा ने रैंप वॉक कर शो में चार चांद लगा दिए और फैशन शो का शुभारम्भ किया! मोनिका शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी! जूरी सदस्य व अन्य अतिथिगणों ने तालियां बजाकर सबका स्वागत किया! हर्ष यादव ने बताया कि काफ़ी शो में जज, सेलिब्रिटी और बतौर मुख्य अतिथि रहे हैं लेकिन जितना मजा उनको इस शो में आया वो कहीं नहीं देखने को मिला! फेमस सिंगर डॉ. अमित चाहर ने अपने गानों पे धमाकेदार प्रस्तुति दी और आने वाले गानों के बारे में सबको अवगत किया! उन्होंने शो के अयोजक ठाकुर सूरज सिंह व सह आयोजक मिस सिया का धनयवाद किया और बहुत बधाई दी साथ ही कहा कि इस तरह के शो बहुत ही कम ऑर्गनाइज किए जाते हैं!

मुख्य अतिथि हर्ष यादव ने मिस विजेता बनी समा राजिम, फस्ट रनरअप मिस अदिति सिरोही को ताज पहनाकर नवाजा और मिस्टर विजेता बने आज़म को व सभी प्रतिभागीयों को ट्रॉफी और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया! फैशन कोरियोग्राफर गुंजन जैन व गौतम कपूर ने सभी जूरी मेंबर व सभी मेहमानों को फूलों का गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया! मोनिका शर्मा के प्रशंसको ने उनके साथ सेल्फी ली और उनके आने वाले गानों या फिल्मों से रूबरू हुए! अंत में आयोजक ठाकुर सूरज सिंह ने शो में सहयोगी बने कलश एंटरटेनमेंट, एस एस इंटरटेनमेंट, शिवाय ज्वेलर्स, पचोली ब्यूटी स्किन केयर तथा अन्य सभी सहयोगियों का धनयवाद किया! सह आयोजक मिस सिया ने बताया की ये शो उनके कैरियर का अब तक का सबसे बेहतरीन शो रहा! शोर्या सिंह ने आयोजक सूरज सिंह, सह आयोजक मिस सिया, व टीम मेंबर अभी शर्मा और मोनिका को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया और शो के सफल होने की बधाई दी!
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)