
नसीम अहमदस्योहारा
आगामी त्यौहारों को लेकर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन। बैठक की अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने कि क्षेत्र की जनता से अपील की। उन्होंने कहा रमाजान व नवरात्रे, महावीर जयंती के त्यौहार एक साथ शुरू हो रहे हैं जिसको लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। उसी को लेकर धर्मगुरुओं के साथ बैठकर त्योहारों को प्रेम और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई है।
बैठक में युवा समाजसेवी गौहर चौधरी ने कहा त्योहारों पर शाम के समय नगर के उस्मान अली खां चौक व फव्वारा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान ध्यान रखा जाए कि कुछ लोग नवरात्रे व रमाजान में सामान खरीदने के लिए निकलते हैं और पुलिस प्रशासन उनका चालान काट देता है इस बात का खास ध्यान रखा जाए। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने सभी की बात को सुनते हुए अपने अधीनस्थों को निर्देशित किया कि नगर में कानून व्यवस्था को कायम रखते हुए ही कार्य करे।उन्होंने कहा यदि कोई व्यक्ति दो पहिया वाहन पर दो से अधिक बैठकर नियमों का उल्लंघन करेगा तो पुलिस प्रशासन उस पर कार्यवाही करेगा। इस मौके पर शहर इमाम मौलाना मोहम्मद कामिल क़ासमी ने पुलिस प्रशासन को आश्वासन दिया कि रमाजान मुबारक के महीने में कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जाता जिससे दूसरे समुदाय के लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी हो। इस मौके पर शहर इमाम मौ. कामिल, मौ. अरशद हक्की. मौ. शमशाद, मुफ्ती अली हसन, मुफ्ती फुजेल, मुफ्ती आसिम फारूक, मौ. इम्तियाज़ कासमी, मौ, शाहिद मौ, कामिल लखीमपुर, हाफिज हाशिम, मुफ्ती अब्दुल मतीन, कारी जिशान, मौ. फरमान, मुफ्ती सदाकत, मौ. अकरम, हा. रईस, हा. शाहिद,, मौ. सलमान, हा. वकील, हा. सद्दाम, हा. मोहम्मद अली, मुफ्ती फुरकान, मौ. गयासुद्दीन, कारी रिजवान, हा. शकील, कारी सुलेमान, मौ. फैजान, मौ. शहजाद, क़री नूर मुहम्मद, मौ. नदीम, हाफि नफीस सहित दो दर्जन से अधिक उलेमा मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)