क्षेत्रीय विधायक तसलीम अहमद ने भी बाउंड्री वॉल की मांग की थी
नजीबाबाद … लोक निर्माण विभाग की बेशकीमती जमीन की बाउंड्री वाल का प्रस्ताव वर्ष 2023….24 की कार्य योजना में शामिल किया जाएगा ।
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व में
लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड..2 नजीबाबाद की हरिद्वार मार्ग पर स्थित गिरदावा साहनपुर में मौजूद 14 बीघा जमीन जोकि खसरा नंबर 1511, 1513 , 1515 में दर्ज है, की वर्तमान परिपेक्ष में पैमाईश की मांग शासन और प्रशासन से की थी जिस पर उपजिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर ने नायब तहसीलदार सार्थक चावला के नेतृत्व में एक टीम गठित की टीम ने मौके पर पहुंच तथा जमीन की पैमाइश कार्य शुरू किया। पैमाइश के बाद संबंधित विभाग ने अपनी रिपोर्ट लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड 2 नजीबाबाद को सौप दी अब उक्त जमीन की बाउंड्री वाल की मांग आरटीआई कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई एक शिकायत में की जिस पर अधिशासी अभियंता योगेंद्र सिंह ने बताया कि बाउंड्रीवॉल का प्रस्ताव शासन को भेजा जायेगा तथा वर्ष 2023..24 की कार्य योजना में शामिल किया जाएगा। आरटीआई कार्यकर्ता ने इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक तसलीम अहमद को भी समस्त दस्ताबेज सौंपकर अवगत कराया था बाद में क्षेत्रीय विधायक ने उक्त बेशकीमती में जमीन का मामला विधानसभा में भी उठाया।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)