Breaking News
Home / Latest News / जेके फाउंडेशन ने किया 100 महिलाओं को “वुमन एचीवर अवार्ड” से सम्मानित 

जेके फाउंडेशन ने किया 100 महिलाओं को “वुमन एचीवर अवार्ड” से सम्मानित 


भिलाई। जेके  फाउंडेशन  द्वारा होटल  द मार्क रेसोर्ट & क्लब रिसाली में  पूरे छत्तीसगढ़ से आई महिलाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य  अतिथि देवेंद्र यादव जी रहे। विशेष अतिथि डॉ सपना कुकरेजा सिंधी समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ दीपा मेघानी जी , तरुण शर्मा समाज सेवक,  मेघा तिवारी वरिष्ठ पत्रकार,भिलाई प्रेस क्लब की अध्यक्ष भावना पाण्डे जी  , दिलीप नाम्प्लीवार वरिष्ठ पत्रकार  जी ,और सुभाष मालिक जी ,मिसेस पूजा महेश मिसेस इंडिया फर्स्ट रनअप,मिसेस ललिता चोपड़ा मिसेस आईवा सेंकड रनरअप, मिसेस नीतू मण्डल मिसेस सेन्ट्रल इंडिया फ़ास्ट रनर उप , मिसेस प्रतिमा सिंग मिसेस इंडिया इंटरनेशनल, मिसेस सुषमा मिंज मिसेस इंडिया फर्स्ट रनरअप, मिसेस मनमीत कौर मिसेस वर्ल्ड,
मिसेस कल्पना स्वामी असिस्टेंट डायरेक्टर  शिक्षा विभाग उपस्थित थी।
सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर माँ दुर्गा की अर्चना की गयी ।सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से अध्यक्ष जया रेड्डी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि देवेंद्र यादव जी ने कहा कि मेरी नजरमें महिलाये  पुरषो से हर क्षेत्र में अवल होती हैं , मैं अपनी बात ही बताता हूँ जब कुछ भी नही था तो मेरा होमवर्क। मेरी दादी कर देती थी  मेरी माता जी हमेशा मेरा ख्याल रखती थी और शादी के पहले से मेरी पत्नी मेरी प्रेणना रही हैं ओर मुझसे अवल रही है  इसलिए मेरी नजर में सभी महिला सम्मान के काबिल है  मैं  अपने लाइफ में अपनी दीदी, अपनी माँ और अपनी पत्नी का बहुत  ज्यादा सम्मान करता हूँ आप सब लोगो को भी हमने देखा है  सभी मेहनती है अपने  लक्ष्य पर अवल रही है  मैं हमेशा महिला का सम्मान करता रहा हूँ और मैं हमेशा आपके साथ खड़ा  हूँ  ।  डॉ सपना कुकरेजा जी ने कहा कि आज देश के हर क्षेत्र में महिलाएं  आगे है और आज यह भी  पूरी महिलाये ही दिख रही है इस महिला दिवस में महिला शक्ति की बात  इसलिए भी दिख रही है की मंचन में सिर्फ महिलाये को जया जी को स्थान दिया है महिलाए कभी अपने को कमजोर  न समझे , महिला  कभी भी पुरुषों से कम नही है वो हर क्षेत्र में पुरुषों से आगे है । समाज सेवी  तरुण शर्मा जी ने कहा कि अगर किसी भी महिला को ब्लेड से ले कर कान मशीन, ट्राई सायकल, जरूरत हो तो हमसे सम्पर्क करें मेरा जीवन ही समाज सेवा है और आपके  एक आवाज पर हम खड़े रहेंगे। डॉ दीपा मेघानी जी ने कहा आज   हम जया मेम को थैंक्स कहते  कि वो आज हमे ये अवसर दिया महिला दिवस हम एक बार ही क्यों मानते है शिव और सती का मिलन  ही  शक्ति है जब हम शक्ति का सम्मान करते हैं तो पुरषो का क्यों समान ना करे   इस तरह से अपनी बात  रखा!
 
संचालन माया बेनर्जी ने किया महिला दिवस में   संस्कृति कार्यकम भी रखा गया था। किरण रात्रे, कल्पना स्वामी, मीनु बिश्ट, सल्लू गुप्ता  उत्तरा मेश्राम  डांस प्रस्तुति दी गई  संगीत में श्रुति ने गणेश वंदना की।
मेकअप आर्टिस्ट, बुटिक, संगीत , डांसर, समाज सेविका,  डे केअर शिक्षिका, स्पोर्ट्स मैन, एडवोकेट,   कुक, सोशल वर्कर, सभी क्षेत्र कर 100 महिलाओ को वोमेन्स अचीवरस आवर्ड से समानित किया गया।
 इस तरह  मिस यशस्वनि रेड्डी जेके प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़, मिसेस तनु जी  मिसेस इंडिया यूनिवर्स,  मिस निधि जगत मिस इंडिया फ़ास्ट रनरअप, मिसेस हनी मल्लिक  मिसेस इंडिया, मिस रुक्मिणी यदुवंशी मिस इंडिया  यूनिवर्स  मिसेस सोनिया राणा, मिसेस इंडिया, मिसेस भावना  नाथानी  जे के प्राइड सेकंड रनरउप, मिसेस उमा कुशवाहा जेके प्राइड टर्ड रनर अप, मिसेस खाहखशा असरफी मिसेस इडिया फ़ास्ट रनर अप,मीनु बिष्ट, अंजू पाटिल मिसेस इंडिया फ़ास्ट रनर अप,  मिस आयात  सिद्धकी, सेकेन्ड रनरउप, आर सूर्या वशु ,  ईशा मुदिलयर,रेखा रॉव, प्रीति शर्मा, यू नमिता रेड्डी बेस्ट टीचर, अभिलाषा राठौर बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट ,  परी पटेल, रंजू रेड्डी  बेस्ट टीचर, राधिका देवांगन ,सरोज गुप्ता, दिशा बोस रुचि सिन्हा,  अयंका बांधे , पूर्णिमा बांधे , उतरा मेश्राम, शालू गुप्ता, नीतू देवी, प्रेमलता बाग़,स्वर्णलता सिन्हा,सोना प्रसाद विजयलक्ष्मी,डॉली चंद्रवंशी , बसवम्मा बी, अनिता पैकिरस्वमी, अर्चना कौर, हरविंदर कौर, दीप्ति मसीह, ओ राजेश्वरी , जी पदमा,
ई संगीता,एस मनहरण रॉव,छाया राव मेकअप आर्टिस्ट, एम वी एस गोरी,हीना जसानी ,इस इन के वी लक्ष्मी (कुश्मा ) बी उषा,  उषालु सूर्यवंशी, वंदना सिह,प्रभा,हुसैन  टी मीनाक्षी रेड्डी प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट ,कमला नाग, अंजलि कश्यप, किरण रात्रे ,मीनाक्षी लोकराजु, अनिता, माया दास,कृष्णा वेणी, विभा शर्मा, रुचिता टाटे , हर्षिता टाटे, श्रुति तुलस्कर, सुनीता रात्रे , मौसमी टंडन, रमा गौती , राधिका सोनवानी, पी रमा, ललिता राजम, मौसमी मिश्रा बर्स्ट मेकअप आर्टिस्ट, तेजश्री साल्वे, निशा मालानी, अर्चना वर्मा,अनिता वर्मा,अनिता सिंह रुमा शर्मा कविता गुप्ता , कामिनी साहू,अर्चना कौर, शशि जाल,कीर्ति पटेल, एस शीबा केअर डेकर, पूनम रेड्डी सोसल वर्कर, देवकी कठवाड़े, पार्वती राव,जी गायत्री टीचर, अंजलि कश,अनुषा, देबकी दिशा, मीनु  रेड्डी जिम ट्रेनर,गायत्री साहू, सीमा साये, सुचित्रा डे आदि ने भाग लिया। आभार जे के फाउंडेशन की अध्यक्ष  जया रेड्डी ने  करते हुव कहा कि आप सब आये और  आपके उपलब्धियो के लिए आज आप सबका सम्मन करते  हुए हम बहुत गौरवान्वित  महसूस कर रहे  है   इस तरह ही आप और आगे बढ़ते रहो यही कामना है
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)

About Rihan Ansari

Check Also

बुद्ध संस्कृति विश्वविद्यापीठ की ओर से भोजन दान व संघ कराया

🔊 पोस्ट को सुनें नजीबाबाद: भारतीय बौद्ध महासभा (दि बुद्धि सट सोसायटी आॕफ इंडिया) के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.