

झूलेश्वर महिला मंडल की महिलाए झूलेलाल मंदिर पर पहुच कर शोभा यात्रा में शामिल हुई
पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने शोभायात्रा का फीता काटा
नागपुर: उषा अमेसर एक्ट्रेस ने बताया कि झूलेश्वर महिला मंडल की महिलाए झूलेलाल मंदिर पर पहुच कर शोभा यात्रा में शामिल हुई और शोभा यात्रा झूलेलाल मंदिर से निकली और पुरे नागपुर घुमते हुए वापस झूलेलाल मंदिर पर शोभायात्रा का समापन हुआ शोभायात्रा में उषा अमेसर एक्ट्रेस, करिश्मा मोटवानी, दिव्या ग्वालानी, भावना दयानी, दीपा सोम्यानी, रेखा ठाकुर, जया पुर्ववानी, मिन्टी फुलवानी, कोमल खंडवानी आदि शामिल रही





सिंधु झूलेलाल वेलफेयर सोसा के तत्वाधान मे महंत ठकुर मोहनदास के सानिध्य मे सिंधी समाज के ईष्ट देवता वरुण अवतार झूलेलाल जी का १०७३ वॉ जन्मोत्सव गाँधी सागर झूलेलाल मंदिर परिसर में भव्य रूप से मनाया गया सिंधु झूलेलाल वेलफेयर सोसा की ओर से झूलेश्वर सेवधारी मंडल, झूलेश्वर महिला समिति सहित अन्य सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रमों में नगर भाजपा अध्यक्ष विधायक प्रवीण दटके, विधायक कृष्णा खोपड़े, विकास कुंभारे, सुरेश जग्यासी, श्याम देवानी, राजे मूधोजी भोसले, पिंटू झलके, आभा पांडे, दिपक पटेल ने कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर पूजन किया सुबह महंत के सानिध्य में पवित्र जल से अभिषेक हुआ, खुशहाली का प्रतीक ३० फुट ऊँचा झंडा लहराया गया सारस्वत सिंध ब्राह्मण मंडल ने धार्मिक मंत्रोच्चार से विधि विधान से पूजा अर्चना की शाम को मंदिर परिसर से मनमोहक झांकियों के साथ आकर्षक रोशनाई में शोभायात्रा निकाली गई.





पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने फीता काटकर शोभायात्रा का श्रीगणेश किया. झुलेलाल की ४० वी शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से गाँधी सागर झूलेलाल मंदिर से निकल कर नगर के विभिन्न मार्गो से होकर ६ घंटे उपरांत मंदिर परिसर पहुंची. शोभायात्रा के मार्गों को दुधिया रोशनी के साथ सजाया गया था। और पुरे मार्ग मे भक्तो की ओर से प्रसाद और शरबत वितरण किया गया। सभी आयोजनों को सफल बनाने में रमेश जेसवानी, कोडुमल धनराजानी, दीपक देवसिंघानी, मेघराज मैनानी, मनोज मोरयानी, मनोहर, बजाज, रेखा ठकुर, शीला धनराजानी, पूजा मोरयानी, मधु मूलचंदानी, भावना दयानी, ज्योति पुरसवानी, मिनती फुलवानी, कोमल खानवानी सहित सभी भक्तों की भूमिका अहम रही






PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)


