किरतपुर। अग्रवाल महिला सभा एवं अन्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संयुक्त तत्वधान में हिंदू नववर्ष व नवरात्रि का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम अग्रसेन महाराज से समक्ष दीप प्रज्वलित किया माता रानी का बहुत ही सुंदर दरबार सजाया गया। सबने मिलकर मातारानी का गुणगान व नृत्य किया। उसके उपरांत माँ के स्वरूपों 21 कन्याओं का पूजन किया। ढेर सारी भेट भी दी गयी। सभी कन्याओं के चरण स्पर्श कर उन्हें उपहार दिए गए। नवरात्रि विशेष मेंबर्स ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया। सबने जमकर माँ के भजनों पर झूमे। अध्यक्ष रितू अग्रवाल जी ने सभी को सबको बधाई दी व सबका आभार व्यक्त किया। विशेष सहयोग मोनी अग्रवाल, मीना अग्रवाल, वंशिका गोयल, रेणुका गोयल जी का रहा। साधना रस्तोगी, कुमकुम, चारु अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, मोनिका, अनु, प्रतीक्षा, कृत, ज्योति, नीति, बरखा, प्रीति, रश्मि, नीरा, आदि बहुत भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)