
संवाददाता स्योहारा नसीम अहमद
स्योहारा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी की अगुवाई में नगर व क्षेत्र में पनपने वाले मनचलों पर लगाम कसने की नियत से आज पुलिस ने नगर के मुख्य चौराहों पर एंटी रोमियों अभियान चलाया। जिसके बाद मनचलों में खलबली मच गई, एंटी रोमियो टीम ने सन्दिग्ध युवाओं को सभ्यताओं के दायरे में रहने की कड़ी नसीहत दी। इस मौके पर हेड कां उमेश यादव, हेड कां राहुल कुमार, महिला कांस्टेबल शिवानी, सरस्वती कुमारी, महिपाल सिंह, अब्दुल लतीफ आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)