संवाददाता स्योहारा नसीम अहमद
धामपुर हिन्दू (आर्य) नववर्ष के अवसर पर गणेश चौथ समिति धामपुर के पदाधिकारियों ने प्रशाशनिक अधिकारी को किया सम्मानित गणेश चौथ समिति धामपुर के सदस्य संयम जैन ने बताया कि बीते दिनों होली का पर्व सकुशल सम्पन कराने के लिए प्रशाशनिक अधिकारियों का धन्यवाद किया व हिन्दू नववर्ष की बधाई देते हुए सम्मानित किया जिसमे धर्म सिंह sp पूर्वी , इंदु सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक धामपुर, मनोज कुमार उपजिलाधिकारी धामपुर ,माधव सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक धामपुर आदि नगर के वरिष्ठ व्यक्तियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया साथ ही संयम जैन ने बताया कि 20 साल से गणेश चौथ समिति धामपुर नगर में हिन्दू नववर्ष के स्टिंगर लगाकर सभी नगर वासियो को बधाई देती है भारतीय संस्कृति में ऐसी मान्यता है कि भगवान ब्रह्मा ने इसी दिन से सृष्टि की रचना की शुरुआत की थी. इसी दिन से विक्रम संवत के नए साल की शुरुआत होती है. विक्रम संवत को भारत के अलग अलग राज्यों में गुड़ी पड़वा, उगादी आदि नामों से मनाया जाता है. गणेश चौथ समिति धामपुर के संरक्षक विजय जैन , संयम जैन , व्यमकेश चौहान , वीरेंद्र कारीगर , ईशु दिवाकर , प्रशांत कुमार आदि रहे
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)