पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक का आयोजन
मुख्य अतिथि मुकुल अग्रवाल का नजीबाबाद के व्यापारी ने फूल मालाओ से किया जोरदार स्वागत
नजीबाबाद
संगठन के जिला अध्यक्ष सत्य काम विश्नोई की अध्यक्षता एवं राजन टंडन गोल्डी प्रदेश मंत्री के संचालन में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह पर हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में संगठन के प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में हाजी साजिद हुसैन क्षेत्रीय मंत्री प्रशांत गुप्ता जिला संयुक्त महामंत्री तस्लीम अहमद शोभित मित्तल जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा आशा सिद्दीकी रुकैया अंसारी उदय सिंह नगर युवा अध्यक्ष रणवीर सिंह निराला जिला संगठन मंत्री हितेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे बैठक में प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल जी ने लघु उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शुभम अग्रवाल और लवी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की सदस्यता प्रदान करते हुए लवि अग्रवाल को संगठन का प्रदेश सह प्रभारी मनोनीत किया प्रदेश महामंत्री ने लवी अग्रवाल को प्रदेश प्रभारी मनोज करते हुए कहा कि लवि अग्रवाल के मनोनयन से संगठन को और गति मिलेगी प्रदेश मंत्री ने कहा कि संगठन में अनैतिक व भूमाफिया किस्म के लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा बैठक में विपिन राज चौहान नगर प्रभारी नवाब नजीबद्वौला मार्केट के अध्यक्ष पद पर मोहम्मद शाकिर व महामंत्री पद पर मोहम्मद आजाद को मनोनीत किया बैठक में ललित पाल नगर उपाध्यक्ष युवा मुकेश अग्रवाल संगठन मंत्री पंडित राकेश कौशिक जिला मंत्री रणवीर सिंह निराला जिला संगठन मंत्री अनुज अग्रवाल उपाध्यक्ष जहांगीर खान मंत्री दानिश अंसारी उपाध्यक्ष रवि वर्मा हुमा जहांगीर खान महिला मंत्री गजाला फैसल खान नगर महिला उपाध्यक्ष शुभम ग्रोवर आदि सहित नगर के सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)