
मंत्री धर्मपाल सिंह व संजय गंगवार को नवनिर्वाचित उपसभापति कमल कुमार ने माला पहना कर किया सम्मानित
मंत्री धर्मपाल सिंह ने दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के नवनिर्वाचित उपसभापति कमल कुमार को दिलाई शपथ
बुढनपुर। दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड मुरादाबाद के तत्वधान में दुग्ध अवशीतन केन्द्र जोया अमरोहा में नवनिर्वाचित सभापति,उपसभापति एवं संचालक मंडल के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री दुग्ध उत्पादक एवं पशुधन धर्मपाल सिंह व विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिल संजय गंगवार को बिजनौर बुढ़नपुर निवासी दुग्ध उत्पादक के नवनिर्वाचित उपसभापति कमल कुमार ने माला पहना कर सम्मानित किया एवं बधाई दी। मंत्री धर्मपाल सिंह व संजय गंगवार ने नवनिर्वाचित उपसभापति कमल कुमार का आभार व्यक्त किया। और दुग्ध उत्पादक के कार्य को देख उनकी पीठ थपथपाई और कार्य की प्रशंसा की। जिसमें कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिह व राज्यमंत्री संजय गंगवार ने दुग्ध उत्पादक संघ के नवनिर्वाचित सभापति,उपसभापति एवं संचालक को गोपनीय की शपथ दिलाई। जिसमें मंत्री धर्मपाल सिंह ने कमल सिंह को उपसभापति पद की गोपनीय की शपथ दिलाई। मंत्री धर्मपाल सिंह ने भ कहां की दूध उत्पादन ने हमारे देश की अर्थव्यवस्था में एक बड़े स्तर पर भागीदारी की है। और गरीब किसानों को अपना व्यवसाय स्थापित करने में सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी के बाद दूध उत्पादन का व्यवसाय स्थापित करने के लिए प्रारंभिक पूंजी और लगन हो तो दूध उत्पादन व्यवसाय को किसी भी क्षेत्रों में आसानी से स्थापित किया जा सकता है। कार्यक्रम में प्रधान प्रबंधक पंकज सिंह,नवनिर्वाचित सभापति प्रदीप कुमार चौधरी,नवनिर्वाचित उपसभापति कमल कुमार,संचालक नवनीत बिश्नोई,रतिराम,सत्यवीर व देवेंद्र चौधरी,उदयवीर,शूरवीर सिंह,मास्टर जोगिंदर सिंह, कृष्ण कुमार ढाका,विपुल चौधरी,सौरभ चौधरी,दिलावर,राहुल एडवोकेट फोटो ग्राफर सतेंद्र सिंह,ललित यादव,अमित कुमार,मनोज कुमार,मुकुल चौधरी आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)