साबका सैनिक संघर्ष कमेटी जिसके तत्वाधान में वन रैंक वन पेंशन 2 की विसंगतियों को लेकर जंतर मंतर दिल्ली पर 20 फरवरी 2023 से देश व्यापी धरना प्रदर्शन चल रहा है, उनके संरक्षक कैप्टन एस पी एस गोसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन तलवार जी एवम केरल राज्य में से गोपाल कृष्ण जी अपनी एक विशाल सभा जो कि कोटद्वार में आयोजित की जा रही है, वहां जाते समय एक्स सर्विसमेन वेलफेयर एसोसिएशन बिजनौर द्वारा सभी को फुल माला पहनाकर और फूलों का गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया गया और हर स्तर पर पूर्ण मदद का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर जिले के पूर्व सैनिकों द्वारा जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करने वाले आयोजकों को जो सहयोग राशि जमा कराई थी, 21,000/ भेंट की गई ।
व्यंजन वाटिका बिजनौर में सुक्ष्म जलपान कराकर उनकी साथ पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार द्वारा आयोजित बैठक जो कि प्रगति वेडिंग प्वाइंट पदमपुर सुखरो में संपन्न हुई उसमे हिस्सा लिया ।
वहां उपरस्थित पूर्व सैनिकों के विभिन्न संगठनों ने साबका सैनिक संघर्ष कमेटी को अपना सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर उपस्थित पूर्व सैनिकों के उपस्थित संगठनों के प्रतिनिधियों ने यदि किसी संगठन में कोई अधिकारी किसी पद पर आसीन है, तो उनका बहिष्कार करते हुए साबका सैनिक संघर्ष कमेटी के बैनर तले वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को दूर करने हेतु अपना सहयोग प्रदान किए जाने का वायदा किया । एक्स सर्विसमेन वेलफेयर एसोसिएशन बिजनौर के उपस्थित पदाधिकारियों ने भी अपनी सहमति और सहभागिता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया । उन्होंने वन रैंक वन पेंशन की विभिन्न प्रकार की विसंगतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर एक्स सर्विसमेन वेलफेयर एसोसिएशन बिजनौर के जिला अध्यक्ष केशव सिंह जिला उपाध्यक्ष नरेश कुमार, आनन्द कुमार वीरेंद्र कुमार बिष्ट पीतम सिंह प्रभाष कुमार और वीर बहादुर सिंह उपस्थित रहे ।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)