
संवाददाता स्योहारा नसीम अहमद
स्योहारा। नगर निवासी समाज सेविका फराह परवीन व इकबाल रूमानी ने थाना स्योहारा का वार्षिक निरीक्षण करने आए डीआईजी शलभ माथुर व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को गुलदस्ता देकर बधाई दी उन्होंने अपनी बात रखते हुए पुलिस अधीक्षक से स्योहारा थाना में महिला दरोगा तैनात होने के लिए कहा। उन्होंने कहा महिलाओं से संबंधित कुछ समस्याएं ऐसी होती हैं जो वह किसी पुरुष अधिकारी से बताते हुए घबराती है। यदि स्योहारा थाना में एक महिला दरोगा तैनात होगी तो महिलाओं से संबंधित समस्याओं का निस्तारण करने में आसानी रहेगी। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस विषय पर गौर करेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार इकबाल रूमानी, समाज सेविका फरहा परवीन रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)