
शलभ माथुर पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद ने किया थाना स्योहारा का वार्षिक निरीक्षण।
थाने की साफ-सफाई और साज-सज्जा देखकर किया संतोष व्यक्त- फरियादियों की सुनी फरियाद।
संवाददाता स्योहारा नसीम अहमद
स्योहारा,पहले से ही प्रस्तावित थाना स्योहारा के निरीक्षण में तयशुदा ने पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद रेंज शलभ माथुर को सलामी दी इसके बाद उन्होंने स्योहारा थाने का गहनता के साथ मुआयना किया। मुआयने में उन्होंने थाना दफ्तर के अभिलेखो ,शस्त्रागार, हवालात, रसोईघर और थाने की साज-सज्जा तथा साफ सफाई देखकर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने थाने में बनाई गई आदर्श पुलिस बैरिक कर्मचारी गण का भी उद्घाटन किया।
डीआईजी शलभ माथुर ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि थाना स्योहारा सवा सौ साल पुराना थाना है और बड़ा थाना है वह मंडल मुरादाबाद के महत्वपूर्ण थानों में से एक है इसमें लगभग डेढ़ सौ ग्राम लगे हुए हैं उन्होंने कहा मेरे द्वारा अभिलेख चेक किये गये और थाने की साफ-सफाई अच्छी है हम थाने स्योहारा से और बेहतर पुलिसिंग कराने की कोशिश करेंगे।
कुख्यात आदित्य राणा के सन्दर्भ में पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा इस मुद्दे पर एक विशेष बैठक की गई है खुद मेरे द्वारा इस मामले की मॉनिटरिंग की जा रही है हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है जल्द से जल्द इस मामले का निस्तारण कर लिया जाएगा।
डीआईजी शलभ माथुर और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने स्योहारा थाने के चौकीदारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा उनका हालचाल जाना। निरीक्षण के दौरान आई एक महिला फरियादी की फरियाद डीआईजी शलभ माथुर ने गंभीरता से सुनकर सहसपुर चौकी इंचार्ज संदीप मलिक को जरूरी दिशा निर्देश दिए। महिला संग़ठन की ओर से फरहा परवीन , वरिष्ठ पत्रकार इकबाल रूमानी और पत्रकार नसीम अहमद, मुस्तकीम अहमद सभासद, ने पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को बुके देकर स्वागत किया।
थाना निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज कुमार जादौन, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, अपर पुलिस अधीक्षक/ पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदु सिद्धार्थ, थाना प्रभारी राजीव चौधरी, स्योहारा नगर इंचार्ज रोबिन सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक मांचन्द सिंह, उप निरीक्षक गंगाराम गंगवार, उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ,उप निरीक्षक प्रशांत कुमार, उप निरीक्षक के. पी. सिंह आदि सहित पुलिस कर्मचारीगण स्टाफ मौजूद रहा।


PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)