स्योहारा -समाजसेवी मुस्तकीम अहमद व नसीम अहमद के नेतृत्व में आज डीआईजी शलभ माथुर व एसपी नीरज कुमार जादौन का गुलदस्ता भेंट करके स्वागत किया डीआईजी शलभ माथुर स्योहारा थाना के वार्षिक निरीक्षण के मौके पर पहुंचे तथा पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज कुमार जादौन से वार्ता करते हुए पत्रकार नसीम अहमद, मुस्तकीम अहमद ने कहा कि व्यापारियों का आए दिन शोषण होता है तथा आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है जिससे व्यापारी को बहुत नुकसान है और वह व्यापारियों की दुकानों से आए दिन चोर उचक्के समान ले उड़ा जाते हैं कभी ग्राहक की जेब काट लेते हैं इससे पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठता है इसलिए रमजान के महीने में मार्केट में दो महिला कॉन्स्टेबल,दो पुरुष कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई जिससे जेब कतरों पर लगाम लग सके
Home / Latest News / पत्रकार नसीम अहमद ,वरिष्ठ समाजसेवी मुस्तकीम अहमद ने डीआईजी शलभ माथुर ओर एसपी नीरज कुमार को गुलदस्ता भेंट किया
Check Also
Dr. Krishna Chouhan honored with Dadasaheb Phalke Bharat Gaurav Samman Award by Dilip Sen, ACP Sanjay Patil
🔊 पोस्ट को सुनें Dr. Krishna Chouhan honored with Dadasaheb Phalke Bharat Gaurav Samman Award …