
नजीबाबाद। श्री श्याम परिवार के तत्वधान में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बताया गया कि दिनांक 2 अप्रैल 2023 दिन रविवार को सायं 6 बजे नगर के छजमल दास धर्मशाला में श्री खाटू श्याम जी का कीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बाबा का सुंदर दरबार सजाया जाएगा व बहारी कलाकारों द्वारा खाटू श्याम जी का गुणगान किया जाएगा। जिसके उपरांत सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक ने बताया एक कार्यक्रम की लगभग सभी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों से श्री खाटू श्याम कीर्तन महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में आने का आह्वान किया। बैठक में विशाल नामदेव, रजत अग्रवाल, यश पॉपली, शिवम कश्यप, सार्थक अग्रवाल, अनिकेत, सुधांशु कौशिक, हरिओम भारद्वाज, केशव, यश विश्वकर्मा, हर्ष शर्मा आदि रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)