नजीबाबाद। अग्रवाल सभा द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राम नवमी का पर्व नगर के सत्यनारायण मंदिर छजमल दास धर्मशाला मे धूमधाम से मनाया गया। अग्रवाल समाज के लोगों द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर हवन में आहुति दी। महाआरती उपरांत सभी को प्रसाद वितरण किया गया। अग्रवाल सभा के प्रधान राकेश गर्ग एडवोकेट ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है। रामनवमी के पर्व को भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से साथ मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर भगवान विष्णु के सातवें अवतार भगवान राम का जन्म हुआ था। जिसकी वजह से हर वर्ष चैत्र माह की नवमी तिथि पर भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया जाता है। कार्यक्रम में प्रधान राकेश गर्ग एडवोकेट, अमित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल एडवोकेट, पंकज अग्रवाल, गगन अग्रवाल, उमापति गर्ग, सुनील गोयल, रुचिर अग्रवाल आदि लोग रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)