मानवता का करो कर्म यही है सबसे बड़ा धर्म
13 March 2023 को अप्पा पाड़ा में भयंकर आग लगी थी, जिसमें क़रीब सभी झुग्गियां जलकर राख हो गई थी । यहाँ का दृश्य दिल को दहला देने वाला था ।
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन दरियादिल मुंबईकर के सदस्यों ने *अर्चना देशमुख* की छत्रछाया में भी स्वजन परिवार के साथ वहां के पीड़ित लोगों को भोजन करवाया था ।
26 मार्च रविवार को दरियादिल मुंबईकर के सभी सदस्यों ने
*अर्चना देशमुख जी* के साथ 1400 से भी ज़्यादा लोगों को राशन , बर्तन ,चटाइयाँ, गेस के बाटले आदि जरूरत की चीजें कई संस्थाओं जैसे आर एस एस, लायंस क्लब इत्यादि के साथ मिलकर बाँटे ।
*दरियादिल मुंबईकर संस्थापक अर्चना देशमुख* ने बतलाया कि उनकी संस्था उम्दा कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं ।
वंदे मातरम
( अर्चना देशमुख )
संस्थापक दरियादिल मुंबईकर
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)