सीडीओ के संज्ञान के बाद मात्र 48 घंटे में नई पुलिया का निर्माण।
एंटी करप्शन ब्यूरो एंड वेलफेयर फाउंडेशन ने ग्राम समीपुर में टूटी पुलिया की ट्विटर के माध्यम से की थी शिकायत।
जहां एक तरफ इस भ्रष्ट सिस्टम के चलते शिकायत व दफ्तरों के चक्कर काटने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होता है वहीं जिला बिजनौर में एक मामला प्रकाश में आया है जहां पर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म ट्विटर के माध्यम से शिकायत करने पर ही मुख्य विकास अधिकारी ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए मात्र 48 घंटे में ही समस्या का समाधान करा नई पुलिया का निर्माण करा दिया हैं।
पूरा मामला जनपद बिजनौर के तहसील नजीबाद के कस्बा समीपुर का है जहां पर एक पुलिया काफी समय से टूटी पड़ी थी, ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से की परंतु कोई सुनवाई नहीं होने पर, कुछ ग्रामीणों ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय संस्था एंटी करप्शन ब्यूरो एंड वेलफेयर फाउंडेशन से की। संस्था की डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटर रंजना सैनी ने खुद पूरे मामले की जानकारी जुटा कर ट्विटर के माध्यम से मुरादाबाद कमिश्नर, जिला अधिकारी बिजनौर व मुख्य विकास अधिकारी को इसकी शिकायत की। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने तत्काल पूरे मामले का संज्ञान लेकर संबंधित सचिव को समस्या का समाधान कराने के लिए निर्देशित किया। जिस पर समीपुर ग्राम प्रधान सत्यवीर ने मात्र 48 घंटे के भीतर पुरानी टूटी पुलिया को तोड़कर नई पुलिया का निर्माण करा दिया। पुलिया के नव निर्माण से ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो गया। इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो एंड वेलफेयर फाउंडेशन संस्था ने मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा को ट्विटर के माध्यम से धन्यवाद दिया।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)