सीतापुर स्थित आर आर डी कॉलेज ग्राउंड में चल रहे रंग महोत्सव सीतापुर में बीती रात राजधानी लखनऊ स्थित शाइनिंग स्टार्स इंस्टिट्यूट द्वारा हॉनर हंट सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लखनऊ गोरखपुर कानपुर, हरदोई एवं सीतापुर के प्रतिभावान बच्चो ने प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए कार्यक्रम का शुभारंभ होते ही गोरखपुर के मोहित मौर्य ने डांस प्रस्तुति देते हुए सभी तालिया अपने नाम कर ली महोत्सव आयोजन समिति से श्रीमती सुमति जी ने सभी बच्चो को शुभकामनाये देते हुए उनका प्रोत्साहन किया जहाँ एक ओर हरदोई के मोनू सिंह ने क्लासिक्ल प्रस्तुति दी , वही गोरखपुर के 6 वर्षीय बाल कलाकार अंश यादव ने अनोखे अंदाज में डांस प्रस्तुत किया शिवानी गुप्ता एवं अन्य मॉडल्स ने रैंप पर अपनी अदाओं से जलवा बिखेरा कार्यक्रम का संचालन एंकर, सिंगर विजय कुमार गुप्ता ने किया साक्षी सिंह ने कथक प्रस्तुति दी कार्यक्रम के दौरान मीडिया प्रभारी पवन कुमार जी एवं अन्य पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया सभी दर्शक अलग अलग प्रस्तुतियों का लुफ्त उठाते दिखे नितिन सिंह ने भी बेल्ली डांस प्रस्तुति सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया कीर्ति यादव ने मॉडल्स का मेकअप किया सभी बच्चो सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)