नजीबाबाद….अब रेलवे ट्रैक के आसपास जानवरों को घुमाना महंगा साबित हो सकता है रेल मंत्रालय ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व में रेल मंत्री भारत सरकार को भेजे एक शिकायती पत्र में कहा था कि नजीबाबाद रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर लोग अपने पशुओं को रेलवे ट्रैक के आसपास खुला छोड़ देते हैं जिसे जहां दुर्घटना का खतरा रहता है वही जानवरों की अकस्मात मृत्यु भी हो जाती है बीते 28 मार्च को नजीबाबाद लक्सर रेल मार्ग पर 8 गाय और एक सांड की दर्दनाक मृत्यु ट्रेन की चपेट में आने से हो गई,आरटीआई कार्यकर्ता ने ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध रेलवे एक्ट तथा भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई की मांग रेल मंत्रालय से की थी जो कि अपने पशुओं को रेलवे ट्रैक पर छोड़ देते हैं।
इसी परिपेक्ष में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उत्तर रेलवे के उप महाप्रबंधक आशुतोष पंत ने शिकायत का समाधान करते हुए कहा कि यदि
कोई भी व्यक्ति रेल लाइनों के आसपास पशुओ को चराते हुए संज्ञान में आता है तो उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी साथ ही दौराने सेक्शन गस्त/चेकिंग रेल लाइनों के आसपास रहने वाले लोगो को भी जागरूक किया जा रहा है व इसके अतिरिक्त सम्बंधित विभाग से समन्वय कर रोकथाम हेतु प्रयास किया जा रहा है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)