

बढ़ापुर: पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज जादौन द्वारा कोतवाली बढ़ापुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने शस्त्रागार,महिला हेल्प डेस्क, अभिलेखागार,मेस व आवासीय भवनों का निरीक्षण कर अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम प्रहरियों को एक टोर्च व लाल अंगवस्त्र भेंट किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बारीकी से निरीक्षण कर पुलिस की कार्यशैली के बारे में बताया।
जनपद बिजनौर में पुलिस अधीक्षक का चार्ज ग्रहण करने के बाद नीरज जादौन द्वारा लगातार जनपद के पुलिस थानों के निरीक्षण किया जा रहा हैं। साथ ही निरीक्षण में अनियमितता पाय जाने पर कर्मचारियों की जमकर क्लॉस लगाई जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को कोतवाली बढ़ापुर में पुलिस अधीक्षक द्वारा वार्षिक निरीक्षण किया गया। तय समय पर कोतवाली बढ़ापुर पहुँचे नीरज जादौन को उपनिरीक्षक चन्द्रवीर सिंह व सिपाहियों ने सलामी देकर अभिवादन किया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण आरम्भ किया गया। जिसमें नीरज जादौन द्वारा सर्वप्रथम सलामी में लगाये गए सिपाहियों की वर्दी को बारीकी से चेक करने के पश्चात उन्हें सही किया गया। जिसके बाद अग्निशमन बाल्टी में गीली रेत देखकर कप्तान ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बाल्टी में सुखी रेत के लिये कहा इसके साथ ही थाना प्रांगण में मौजूद ग्राम प्रहरी से आवश्यक जानकारी करने के साथ साथ उनको उनके कर्तव्य के बारे में बताया। जिसके बाद एसपी द्वारा मेस,शौचालय, आवासीय भवनों का निरीक्षण करने के बाद शस्त्रों का निरीक्षण किया गया साथ ही थाना बढ़ापुर पर तैनात उपनिरीक्षकों से पिस्टल खोलकर बाँधने के लिये कहा गया। तथा जो सबसे जल्द इस काम को पूरा करेगा उसी एसपी की तरफ से उचित इनाम की घोषणा भी की गईं। जिसके बाद उपनिरीक्षक संजीव कुमार द्वारा सबसे तेज पिस्टल को खोलकर बांध दिया। इसके साथ ही एसपी द्वारा दारोगाओं से टियर गैस, आदि के चलाने के बारे में जानकारी ली। जिसके बाद एसपी द्वारा अभिलेखागार साइबर सेल,जनसुनवाई आदि का निरीक्षण किया। एसपी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा थाना बढ़ापुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया है। जिसमें काफी हद तक सबकुछ सही पाया गया है।


PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)