Home / Latest News / फुट ओवर ब्रिज निर्माण की घोषणा का क्षेत्र के लोगों ने स्वागत किया कहा अब नहीं करनी पड़ेगी लाइन क्रॉस 

फुट ओवर ब्रिज निर्माण की घोषणा का क्षेत्र के लोगों ने स्वागत किया कहा अब नहीं करनी पड़ेगी लाइन क्रॉस 


नजीबाबाद… रेलवे द्वारा नजीबाबाद रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 10 करोड़ रूपए जारी करने  और एक फुटओवर ब्रिज देने का आमजन ने स्वागत किया है
आम जनमानस ने नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर एक सिरे से दूसरे सिरे को जाने के लिए फुटओवर ब्रिज का निर्माण करने तथा विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ रूपए जारी करने का तहे दिल से स्वागत किया है आदर्श नगर क्षेत्र के लोगों का कहना है कि उक्त फुटओवर ब्रिज बनाए जाने की मांग वर्षों से चली आ रही थी। इस फुट ओवर ब्रिज के बनने से आदर्श नगर के अलावा तातारपुर लालू धनोरा, सत्य विहार कॉलोनी,कुसुम विहार,  सत्यविहार कॉलोनी, सिंचाई कॉलोनी सावित्री एनक्लेव , सुभाष नगर,आकाशवाणी कॉलोनी तथा शहर की जनता आदि क्षेत्र में रहने वाले हजारों लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान को जाने के लिए फायदा होगा और उन्हें रेलवे लाइन भी क्रॉस नहीं करनी पड़ेगी। आपको बता देंगे यह फुट ओवर ब्रिज जीआरपी रेलवे के पास मौजूद प्रतिक्षालय से उठकर सीधे आदर्श नगर दिशा की ओर रेलवे के बिजली घर के आसपास उतरेगा तथा यहां पर एक टिकट खिड़की भी उक्त क्षेत्र के लोगों के लिए बनाई जाएगी ताकि उन्हें रेलवे टिकट खरीदने के लिए दूसरी तरफ न जाना पड़े। फुट ओवर ब्रिज निर्माण की घोषणा का रोहिताश, भगवानदास,दीपक , फहीम, मोहित प्रमोद, राहुल, तिलक, आकाश, सचिन पवन ,सतीश, रमेश, प्रेमलता, शोभित चौधरी, चंद्रप्रकाश, चंद्रवीर,अशोक चमन ,रामवीर, दानिश, जयप्रकाश, रामप्रकाश ,असलम, गफूर ,इलियास, दीपिका, शिखा, हेमंत, प्रियंका ,प्रीति, मोनिका, रेनू ,शिखा,मनीष, जितेंद्र आदि ने स्वागत किया है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)

About Rihan Ansari

Check Also

I LOST YOU

🔊 पोस्ट को सुनें I LOST YOU I lost you once; I lost me, too, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow