
मथुरा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का प्रांतीय सम्मेलन प्रदेश स्मृति समारोह जनपद हमीरपुर के सुमेरपुर के प्रकाश पैलेस में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति माननीय श्री दिनेश कुमार सिंह उच्च न्यायालय इलाहाबाद, (प्रयागराज), राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष माननीय सौरभ कुमार के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सम्मेलन में आधा दर्जन विधायक व प्रदेश के जाने माने पत्रकार मौजूद रहें। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारीजन तथा 18 मण्डलों के अध्यक्ष 75 जनपदों के जिला अध्यक्ष ने प्रतिभाग लिया। सम्मेलन मेंमथुरा संगठन के जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल कराहरी वालों का आचार्य स्वामी ज्योतिर्मयानन्द गिरी जी महाराज व राष्ट्रीय संयोजक देवीप्रसाद गुप्ता तथा प्रदेश महामंत्री संगठन महेन्द्रनाथ सिंह ने श्री श्री 1008 स्वामी रोटी वाले बाबा का चित्रपट व शाल उढ़ाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.