

नजीबाबाद….क्रांति के सूर्य , युगपुरुष, दार्शनिक, दलितों के सच्चे सेवक , शुभचिंतक, महिला उत्थान के प्रणेतामहात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले की जयंती धूमधाम से मनाई गई
कोतवाली मार्ग स्थित सिद्धबली विहार कालोनी नजीबाबाद में प्रोफ़ेसर श्री धनीराम के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने क्रांति के सूर्य , युगपुरुष, दार्शनिक, दलितों के सच्चे सेवक , शुभचिंतक, महिला उत्थान के प्रणेता , महिला शिक्षा के लिए संघर्षशील समाज की कुरीतियों के सुधारक , जातिवाद का विरोध करने वाले , शिक्षाविद , लेखक , विचारक , सत्य शोधक समाज के संस्थापक महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले की जयंती धूमधाम से धूमधाम से मनाई।
वक्ताओं ने उनके जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि ज्योतिबा फुले ने किस तरह समाज के लोगों को शिक्षा की ओर अग्रसर किया, उन्होने लोगो से समाज के युवक व युवतियों को शिक्षित बनकर देश व समाज का नाम रोशन करने की अपील की। कार्यक्रम से पूर्व उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा दीप प्रज्वलित किया गया।
कार्यक्रम में समाज के कई सम्मानित सज्जनों ने प्रतिभाग किया और अपने विचार रखे । इस अवसर पर, गीताराम, अतर सिंह ग्राम प्रधान पति पारेन्दर कुमार ,नौटियाल, नरेश कुमार एडवोकेट , विमल कटारिया , रामनाथ सिंह रिटायर्ड दरोगा , रामनाथ सिंह ,सलेक चन्द, रिटायर्ड दरोगा शेर सिंह, रिटायर्ड, दरोगा नौभार सिंह मुन्ने सिंह, डॉ जितेंद्र कुमार , पवन भारती , अतर सिंह , नरेंद्र कुमार, राजपाल सिंह फौजी आदि बडी संख्या में उपस्थित थे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.