ज़िंदगी सिर्फ़ कहने के लिये खूबसूरत नहीं
जीने के लिये भी होनी चाहिये
इन दिनों सिर्फ खुद के साथ समय बिताना
सच में सुकून भरा हैं
खुद को वक्त देना
अपने सपनों व मकसद को जानना
खुद से बातें करना
दिन-प्रतिदिन आपको अपने बहुत क़रीब लाता है
खुद को समझने की शुरुआत ही
आपको दूसरों के व्यवहार और भावनाओं को
समझने में मदद करती है
जो कि एक अच्छे रिश्ते की
मज़बूत नींव तैयार करती है।।
-आरती वत्स