भोजपुरी सिनेमा जगत में रैप सौंग को भी अब बेहद पसंद किया जाने लगा है ऐसे में सभी कलाकार अपना हाथ आजमा रहे हैं भोजपुरी सिनेमा जगत में भोजपुरी बादशाह के नाम से प्रख्यात रैपर हितेश्वर का रैप सौंग माटी कोरे जात हैं का टीजर आऊट हो चुका है टीजर को रैपर हितेश्वर ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया हैं बता दें कि टीजर से ही गाने ने धूम मचाना शुरू कर दिया है ख़ास बातचीत के दौरान रैपर हितेश्वर ने बताया कि गाने को आवाज उन्होंने खुद दिया है गाने के लेखक चंदन चौबे हैं साथ ही म्यूजिक दिया हैं किंग अनिल पाजी ने डीओपी एवं एडिटर
सुदीप सुमन है एवं विडियो डायरेक्टर हैं सुमीत सुमन (बिट्टू) रैपर हितेश्वर ने कहा कि इस गाने से बिहार के विवाह के रस्मों को रैप के माध्यम से दर्शाया गया है। गाने से संस्कृति को बढ़ावा देने की कोशिश हैं साथ ही उन्होंने कहा कि बाकी सभी गाने की तरह इसे भी सुनें देखें और ढेर सारा प्यार आशिर्वाद दें साथ ही गाने के लेखक चंदन चौबे ने बताया कि रैपर हितेश्वर की सबसे खास बात ये है कि इनके गानों में संस्कृति को बढ़ावा दिया जाता है एवं रैप में अश्लीलता एवं असभ्य भाषा का प्रयोग नहीं किया जाता जोकि आज के भोजपुरी सिनेमा जगत के लिए गौरव का विषय है मौके पर सभी कलाकारों की मौजूदगी रही।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.