पुनीता शर्मा ओजस्वनि फाउंडेशन की चेयरपर्सन है जो कि जानवरों के लिए बहुत सालों से काम कर रही हैं लोगों को लॉस के बारे में अवेयर करने और रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी में क्रुएल्टी रोकने डॉग्स के ऊपर काम कर रही है , बेजुनाबो के हक के लिए इन्होंने अपने अप को समर्पित कर रखा है. इस लॉकडॉन में भी खाना खिलाना और पानी पिलाना इनके दिनचर्या में शामिल है.मेनका गांधी मैम के पीएफए के साथ भी हैं ये जानवरो के हक के लिए काम कर रही हैं
पुनीता शर्मा रोज सुबह उठते ही जानवरों के रहने की जगह की सफाई शुरु कर देती हैं सफाई के दौरान गन्दगी हर रोज निकालती हैं इसके बाद वह जानवरों के लिए चावल सब्जी आदि पकाती हैं साथ ही यह सुनिश्चित करती हैं कि उनके पेट की तबीयत ठीक रही या नही और वह एक दूसरे से ना लड़े इन जानवरों की देखरेख में काफी खर्च भी होता है अपने जीवन की तरह जानवरों के बीच जीवन का सम्मान और देखभाल रखनी चाहिए धरती सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं बल्कि जानवरों के लिए भी बनी है
इंसान जानवरों का उपयोग तो करता है पर उसके साथ इंसानियत भरा संबंध रखने से हिचकिचाता है मानवीय मूल्य हमें बेसहारा जानवरों के लिए जीवन जीना भी सिखाती हैं हम अक्सर गली के कुत्तों पर पत्थर फेंकने की सोचते हैं लेकिन उन्हें दो रोटी देने से कतराते हैं आप को जानकर हैरत होगी कि हमारे इस मतलबी दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग है जो बेजुबान, बेसहारा जानवरों की देखभाल अपने परिजनों की भाँति करते है और उनके जीवन की सुरक्षित करने के लिए ऐड़ी चोटी का प्रयास भी करते हैं। (RIHAN ANSARI 9927141966)