
रोजे की हालत में डॉक्टर मोहम्मद नाजिम ने बच्चे को ब्लड देकर बचाई जान
बच्चे के परिजनों ने डॉक्टर नाजिम को दुआओं से नवाजा
संवाददाता स्योहारा नसीम अहमद
स्योहारा ,मानव अधिकार सहायता संघ जिला बिजनौर टीम के ग्रुप में एसएमएस द्वारा अबरार मालिक ने बताया की एक बच्चे को ब्लड की बहुत ज्यादा आवश्यकता है और छोटा बच्चा होने की वजह से डॉक्टर ने फ्रेश ब्लड लाने के लिए कहा । जिला अध्यक्ष डॉक्टर मो. नाजिम ने बच्चे के परिजनों से बात की और उन्हे आश्वासन दिलाया की मानव अधिकार सहायता संघ जिला बिजनौर टीम आप के साथ हैं और रोजे कि हालत में ही अपने गाव से 20 किलो मीटर धामपुर अस्पताल मे जाकर अपना ब्लड डोनेट किया और बच्चे की जान बचाई और बच्चे के परिजनों ने मानवाधिकार सहायता संघ की बिजनौर टीम को दिल से दुआएं दी। तथा सभी ने डॉक्टर नाजिम का आभार व्यक्त किया
बॉक्स
मानव अधिकार सहायता संघ के जिला मीडिया प्रभारी नसीम अहमद ने कहा कि डॉक्टर मोहम्मद नाजिम जिला अध्यक्ष मानव अधिकार सहायता संघ ने बच्चे की जान बचाकर इंसानियत का पैगाम दिया तथा सभी मानव अधिकार की टीम ने मोहम्मद नाजिम का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें दुआओं से नवाजा इस मौके पर मौजूद जिला प्रभारी मोहम्मद जावेद ने भी डॉक्टर नाजिम का आभार व्यक्त किया
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.