

गुजरात सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं महेसुल विभाग के पूर्व केबिनेट मंत्री तथा गुजरात विध्धापीठ के ट्रस्टी मान्य भूपेंद्रसिंह चुडासमा भाजपा लघुमति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री जनाब जैनुल आबेदीन अंसारी सहाब के निवास स्थान आज रोज तारीख 23 अप्रैल 2023 रविवार के रोज ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर मुलाकात ली ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी।
मुफीस अहमद अन्सारी
अध्यक्ष अन्सारी विकास चेरीटेबल ट्रस्ट





PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.