Home / Latest News / चुनाव में खुलकर समाजवादी पार्टी का समर्थन क्यों करें मुसलमान

चुनाव में खुलकर समाजवादी पार्टी का समर्थन क्यों करें मुसलमान


चुनाव में खुलकर समाजवादी पार्टी का समर्थन क्यों करें मुसलमान

अखिलेश यादव व उनके नेताओं की खामोशी ने मुस्लिम वोट बैंक को सोचने पर किया मजबूर,आखिर क्यों बने किसी का राजनीति का शिकार

सपा के नुमाइंदों पर मुसीबत के समय नेता कुछ नहीं बोल रहे फिर जब उनके ऊपर कोई परेशानी आई तो क्या होगा

उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय एक सवाल बड़े जोरों पर है और वह है क्या मुसलमानों का सपा से लड़ने वालों से मोहभंग हो गया है?
आखिर समाजवादी पार्टी के कारण अल्पसंख्यक समाज एक प्रकार के अनजाने डर के साये में दिखता है और उस डर ने राजनीति में हलचल बढ़ा रखी है!क्या सपा नेताओं ने अल्पसंख्यक वोटों की नुमाइंदगी की है? कुछ चेहरों की बदौलत समाजवादी पार्टी चुनावी मैदान में अपने उम्मीदवारों के पक्ष में मुस्लिम वोट बैंक को अपने पक्ष में करने में कामयाब रही! इसी ताकत की बदौलत नेताओं ने कई ऐसे कार्य कर दिए! जो सत्ता परिवर्तन के बाद उनके लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं! योगी सरकार बनने के बाद से ही ऐसे नेता निशाने पर हैं!दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ ने अपराधी और माफिया के खिलाफ जो कार्रवाई शुरू की उसके दायरे में सपा नेता भी आ गए! अपराध के मामलों में चल रही पुलिसिया कार्रवाई के बीच समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की खामोशी ने मुस्लिम वोट बैंक को सोचने पर मजबूर कर दिया है! जब उनके नुमाइंदों पर मुसीबत के समय नेता कुछ नहीं बोल रहे फिर जब उनके ऊपर कोई परेशानी आई तो क्या होगा?इस सवाल ने मुस्लिम वोट बैंक की बेचैनी को बढ़ा दिया है!राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार चुनाव के समय में तमाम तरह के वादे किए जाते हैं! सुरक्षा का भरोसा दिलाया जाता है लेकिन जब उनके नेताओं के ठिकानों तक बुलडोजर पहुंचा तो कोई बचाने नहीं आया!कहीं इसी प्रकार की स्थिति उनके सामने आई तो फिर कौन बचाने आएगा! इसलिए यह वर्ग अब नए राजनीतिक ठिकाने की तलाश कर रहा है!चुनाव में खुलकर समाजवादी पार्टी का समर्थन किया!मुस्लिम समाज को लगने लगा है कि उन्हें दोयम दर्जे का नागरिक बनाने की कोशिश की जा रही है!उनका मानना है कि जिन संस्थानों में व न्याय की गुहार लगाने जाते हैं व उनके साथ निष्पक्ष नहीं हो सकते! मुस्लिम अब राजनीतिक रूप से अप्रासंगिक हो गए हैं! इस समुदाय को यह समझने के लिए मजबूर किया गया है कि व सरकार के निशाने पर हैं।इस लिए मुस्लिम अब निशाने पर नही रहना चाहते और निष्पक्ष रहकर चुनाव में वोट डालने चाहते हैं।

PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www.youtube.com/channel/UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A  PLZ Subscribe

About Rihan Ansari

Check Also

Students Conducted Research on ‘exploring cultural identity through national holidays’ with Jeannie Rapstad ma’am

🔊 पोस्ट को सुनें Students Conducted Research on ‘exploring cultural identity through national holidays’ with …

Leave a Reply

Your email address will not be published.