यूपी बोर्ड के रिजल्ट में जिला बिजनौर में लड़कियों ने बारी बाजी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट दोनों की टॉपर बनी लड़कियां। सरस्वती विद्या मंदिर अफजलगढ़ स्कूल की हाईस्कूल छात्रा शीतल कुमारी ने 580/600 (96.67%) अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। एमडीकेवी नजीबाबाद की खुशी गुप्ता व आर आर सरस्वती विद्या मंदिर धामपुर के पर्व कुमार दोनों ने 578/600 (96.33%) अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया हैं।सरस्वती विद्या मंदिर अफजलगढ की सृष्टि गुप्ता ने 574/600 (95.67%) अंक प्राप्त कर जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया हैं।
इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट में भी लड़कियों ने लड़को को पछाड़कर जिले में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अपने नाम किए हैं। लाला रिखव दास सरस्वती विद्या मंदिर मोंडिया की ईशिका राजपूत ने 482/500 (96.40%) अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। सेंट मेरी मंडावली की महक नूर ने 480/500 (96%) अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया हैं। सेंट मेरी मंडावली की ही सानिया ने 478/500 (95.60%) अंक प्राप्त कर जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया हैं।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.