नजीबाबाद। सपा प्रत्याशी हाजी मोहम्मद फैसल के समर्थन में यादव समाज ने विशाल जनसभा कराकर समाज ने एकजुट होकर अपना पूर्ण समर्थन देते हुए चुनाव लड़ने का ऐलान किया।इस दौरान सपा विधायक हाजी तसलीम अहमद ने कहा की आज की सभा में उमड़े जनसैलाब से यह साबित हो गया है की नजीबाबाद सीट रिकार्ड वोटों से जीतने जा रही है। जनसभा के दौरान नगर के विभिन्न मोहल्लों से जुलूस की शक्ल में नौजवान ढोल की थाप पर मोहल्ला पठानपुरा,पानी बाग,रमपुरा,चार बाग, मुग्लुशाह, पालौमल कॉलोनी,बांस फोड़ान,सहित अन्य मोहल्लो से जोशीले अंदाज में जनसभा में पहुंचे।नगर के मोहल्ला जाब्ता गंज में वीरेन्द्र यादव एडवोकेट के यहां पप्पू यादव की अध्यक्षता व बेगराज यादव एवं अजीत यादव के संयुक्त संचालन में हुई जनसभा में सपा विधायक हाजी तसलीम अहमद ने कहा कि नजीबाबाद हमेशा सपा का गढ़ है। आज भी है कल भी रहेगा और हमेशा रहेगा।यहां से जब भी किसी निर्दलीय प्रत्याशी ने नगर पालिका अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ा है। वह हारा है और जनता ने उसे नकार दिया है।इस बार भी ऐसा ही होगा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में नगर में कोई विकास नहीं हुआ है।उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि एक वोट डाल देना और चेयरमैन बन जाना।उन्होंने कहा कि जिस भरोसे के साथ मैंने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष से जिम्मेदारी ली है और पार्टी ने हाजी फैसल पर भरोसा जताया ह। अब आप लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि आगामी 4 मई को एक-एक वोट साइकिल के निशान पर डालकर नजीबाबाद से हाजी फैसल को रिकार्ड मतों से जिताना है। सपा जिला अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि हाजी मोहम्मद फैसल को पार्टी ने उनकी वफादारी के रूप में नजीबाबाद से प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से पार्टी के प्रत्याशी हाजी फैसल को रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील की।सपा प्रत्याशी हाजी फैसल ने कहा कि नजीबाबाद की आवाम ने हमेशा समाजवादी पार्टी पर के प्रत्याशी को हमेशा जिता कर नगर पालिका भेजा है। इस बार जिस तरीके से नगर के हर मोहल्ले से प्यार और समर्थन मिल रहा है ,उससे यह एहसास होता है कि इस बार नजीबाबाद से सपा की ऐतिहासिक जीत होगी। उन्होंने कहा कि नगर की सड़के बेहाल है।नगर में कोई पार्क नाम की चीज नहीं है।जलनिकासी की समस्या बनी रहती है। नजीबाबाद गंगा जमुनी तहजीब का शहर है लेकिन पूर्वजों के नाम पर नगर में एक भी स्वागत द्वार नहीं बना है।उन्होंने कहा कि विगत 10 वर्षों से रुके हुए विकास कार्यों को मैं कराने का काम करूंगा ,और जनता के विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा। इस मौके पर युवजन सभा के जिला अध्यक्ष जावेद राइन,सरदार जगमीत सिंह जीत, संजीव यादव, दिनेश यादव, अजीत यादव,बेगराज यादव, वीरेंद्र यादव,अजीत यादव, के सिंह यादव ,राकेश यादव, वीर सिंह यादव, विवेक यादव, दिनेश यादव,मुनमुन यादव,नीरज यादव,सुनील यादव,अब्बास ठेकेदार, शाहिद मलिक,कदीर कुरेशी, मोहम्मद शद्दन, सलीम सैफी,हाजी विशाल कुरैशी,जावेद कुरैशी, दाऊद कुरैशी,डॉक्टर दिलशाद अहमद,रियासत अल्वी,यासीन प्रधान,हाफिज ताहिर,हाजी इस्लाम कुरैशी,वसीम कुरैशी,फईम कुरेशी,शादाब राईन, तालिक राई न,अनीस सैफी,पूर्व सभासद मोहम्मद शद्दन,शकील कुरैशी,असगर कुरेशी,हाजी लालू, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.