स्योहारा — नगरपालिका अध्यक्ष पद के चुनाव होने जा रहे है । सभी अपने अपने समिकरण लगा रहे है । लेकिन छात्र राजनीति से शुरूआत करने वाले पियुष रस्तौगी इन दिनों भाजपा मे सक्रिय हैं । छात्र नेता से भाजपा नेता बने पियुष रस्तौगी बीते दिनों से भाजपा प्रत्याशी डाक्टर विनित देवरा के चुनाव प्रचार मे उतर गये है । पियुष रस्तौगी के चुनाव प्रचार मे उतरने से समिकरण बदल गये है । इन दिन युवा नेता पियुष रस्तौगी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी बने हुए है । जह जहा पियुष रस्तौगी जनसंपर्क के लिए जा रहे है वही उन्हें युवाओं का समर्थन मिल रहा है । पियुष रस्तौगी की लोकप्रियता का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा मे होने के बाद भी दुसरी पार्टियों के समर्थित युवा भी पियुष रस्तौगी से प्रभावित होकर भाजपा को समर्थन दे रहे है । भाजपा ने पियष रस्तौगी को नहठौर नगर प्रभारी युवा मोर्चा की जिम्मेदारी दे रखी है ।पियुष बताते है कि उन्हे कई पार्टियों के नेता अपनी पार्टी मे आने का आमंत्रण देते है और पियुष यह कहकर नकार देते है कि भाजपा उनकी माँ है और माँ को मै तो क्या कोई बालक नही छोडता है । सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि भाजपा पियुष रस्तौगी को अहम जिम्मेदारी देने पर विचार कर लही है पिछले दिन वह कई मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष से भी मुलाकात कर चुके है । जब प्रदेशाध्यक्ष भुपेन्द्र सिंह स्योहारा डाक्टर मनोज वर्मा के आवास पर आये थे तब पियुष रस्तौगी ने प्रदेशाध्यक्ष से मुलाकात की थी । उसी दिन से हलचल है कि पियुष रस्तौगी को कोई अहम जिम्मेदारी पार्टी दे सकती है ।पियुष रस्तौगी नगर पालिका धामपुर, नजीबाबाद भी भाजपा के लिए प्रचार कर रहे है ।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.