चहचहा उठेंगे आपके घर-आंगन
परिन्डा दिवस पर दरियादिल मुंबईकर ग्रुप द्वारा पक्षियों के लिए परिन्डा वितरित किया गया।
ग्रुप लीडर अर्चना देशमुख ने बताया कि अपनेघर आंगन में पक्षियों के लिए परिंडा बांधने की परंपरा को हम भूलते जा रहे हैं, जिसकी वजह से भीषण गर्मी के दिनों में पक्षियों को पानी की तलाश में यहां-वहां भटकना पड़ता है। गर्मी के दिनों समय पर पानी नहीं मिलने से पक्षी दम तोड़ देते हैं। यदि पक्षियों को आपके घर-आंगन में पानी मिलता है, तो निश्चित रूप से रोजाना यहां आएंगे और प्रकृति के खूबसूरत रंग आपको हर सुबह नजर आएंगे। साथ ही पक्षियों की चहचहाहट से आपके दिन की खूबसूरत शुरूआत होगी।
पक्षियों के लिए जरूर बांधे परिंडा, ताकि गर्मियों में उन्हें भी मिल सके दाना-पानी ।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.