

गाजियाबाद संवाददाता: शहर के आर डी सी राजनगर में टाईम कैफे में भविष्य फाऊंडेशन के सानिध्य में मानविका फिल्मस द्वारा सुपर मॉम और किड्स डांस शो का आयोजन किया गया।
शहर की जानी मानी हस्तियों के साथ इस आयोजन का उददेश्य बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना था साथ ही मॉम्स को उनकी रोजमर्रा की जिंदगी से निकलकर अपने हुनर को पहचान दिलाने का अवसर प्रदान करना था।
संस्था की अध्यक्षा श्रीमति शाँति सिंह ने बताया कि संस्था ने अपने उददेश्य की पूर्ति की है और सभी को एक स्वस्थ मंच दिया है।
उपाध्यक्षा श्रीमति सुधा सिंह ने कहा कि संस्था समय समय पर ऐसे आयोजन करती है और आगे भी वो शहर की प्रतिभाओं के लिये ऐसे आयोजन करती रहेगी।






कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ समाजसेवी प्रवीण बत्रा जी ने बच्चों को पुरुस्कार दिये, इसी कड़ी में वरिष्ठ समाजसेवी गुरि जन्मेजा ने सुपर मॉम्स को पुरुष्कृत किया साथ ही डॉ सोनिका ने मॉम्स के हुनर को सराहा और उन्हें विनिग ट्रॉफी प्रदान की।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग एवं शुभकामनाओ के साथ श्रीमति पूजा निशू गिल्होत्रा, श्री तरुण गोयल, श्री अरुण सक्सेना, श्री मनोज अग्रवाल, श्री अमित गर्ग ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
संस्था की ओर से गुड्डू, किसन यादव, कविता जी, कानन जी, नुपुर गुप्ता जी, मनीष गुप्ता जी, सोनिया शर्मा आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में लूसी भट्टाचार्य एवं पूजा शर्मा ने अपनी सटीक टिप्पणियाँ देकर बच्चों एवं मॉम्स का उत्साह बढ़ाया।
बच्चों एवं मॉम्स ने कार्यक्रम का जमकर लुफ्त उठाया और अपनी अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के फाऊंडर एड़0 दीपक गुप्ता ने किया और सभी को आगे भी कार्यक्रम होने का आश्वासन दिया।





PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.

