
किरतपुर। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की महिला विंग की पदाधिकारियों ने विश्व श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में मजदूरों को भेंट देकर सम्मानित किया तथा ईश्वर से उनकी खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रितू अग्रवाल जी ने कहा कि किसी भी राष्ट्र को आर्थिक रूप से सशक्त और समृद्ध बनाने में मजदूरों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। ये मजदूर आर्थिक योद्धा है। देश की आर्थिक गतिविधि की रीढ़ हैं। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, जनपद बिजनौर की महिला जिला अध्यक्ष रितु अग्रवाल, जिला महामंत्री मीना अग्रवाल, मीडिया प्रभारी बबिता अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष साधना रस्तोगी, जिला मंत्री कुमकुम अग्रवाल, अंजना गोयल, चारु अग्रवाल, रश्मि गोयल, पूनम गोयल, मोनिका गोयल, ममता गुप्ता आदि ने श्रमिकों को सम्मानित किया। सभी को इस अवसर पर खुशी की अनुभूति हुई।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.