

बढ़ापुर: पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा आगामी निकाय चुनाव के लिए नगर में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
आगामी 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है जिसके चलते हुए पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज कुमार जादौन मैं सोमवार को नगर में बनाए गए मतदान केंद्रों का बारीकी के साथ निरीक्षण किया बताते चलें कि सोमवार को दोपहर बाद थाना बढ़ापुर पहुंचे नीरज कुमार जादौन का काफिला पैदल गस्त के रूप में थाना बढ़ापुर के समीप जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र निरीक्षण करने के बाद नगर के मुख्य बाजार में बने आर्य इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया जिस के बाद कप्तान नीरज जादौन का काफिला मुख्य मार्ग से होता हुआ नगर के मोहल्ला ठाकुरान में स्थित बड़े मदरसे में बने मतदान केंद्र में पहुचा जहां पर निर्माण कार्य के लिये मंगाई गई सामग्री को देखकर एस पी द्वारा मतदान से पहले निर्माण सामग्री को वहां से हटाने के लिये मौखिक आदेश किये। जिसके बाद मोहल्ला नौमी में स्थित प्राइमरी स्कूल में बने मतदान केंद्र व नगर पंचायत कार्यालय के समीप बने बारात घर,खोखरा मन्दिर,श्री शिव बड़ा मंदिर व शिशु कला निकेतन में बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर थाना प्रभारी अनुज कुमार तोमर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण उपरांत एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा थाना बढ़ापुर व उत्तराखंड राज्य की सीमा पर बनी पाखरो चौकी पहुच कर चुनाव के लिये सीमा की जांच की। मतदान केंद्रों के निरीक्षण के लिए पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज कुमार जादौन के साथ सीओ नगीना संग्राम सिंह थाना प्रभारी अनुज कुमार तोमर व थाना बढ़ापुर पुलिस से पुलिस बल मौजूद रहा।




PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.

